ट्रक की चपेट में आने से सिपाही समेत दो लोगों की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

 







मोटर साइकिल से पुलिस लाइन जा रहे थे दोनों
पीलीभीत। टनकपुर हाईवे पर रविवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में सुनगढ़ी थाने में तैनात सिपाही शिवम बालियान (30 वर्ष) और शहर के मोहल्ला बाग गुलशेर खां निवासी बॉबी चौधरी (25 वर्ष) की मौत हो गई। हादसा गौहनिया चौराहे के पास उस समय हुआ, जब दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुलिस लाइन स्थित आवास जा रहे थे। एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक सिपाही शिवम बालियान मूल रूप से बुलंदशहर जिले के रहने वाले थे। हादसे की खबर मिलते ही उनके परिजन पीलीभीत पहुंच गए। दोनों मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)