आजमगढ़ : शादी के चार साल बाद युवक के झांसे में आई विवाहिता

Youth India Times
By -
0

 







गहने, रुपए सहित आवश्यक सामान के साथ छोड़ा घर
रात के अंधेरे में बाजार में छोड़ कर हुआ फरार, गहने और रुपए भी गवाएं
आजमगढ़। जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी शादी के पहले किशन कुमार पुत्र रामकेश राम ने उसकी मिलती जुलती हुई फोटो व वीडियो बना लिया। हमारी शादी होने पर उसको कोई ऐतराज नहीं था लेकिन शादी होने के लगभग 4 वर्ष बाद किशन कुमार ने उसी फोटो वीडियो के द्वारा ससुराल रहते हुए वायरल करने लगा तथा ब्लैकमेल करते हुऐ परेशान करने लगा। विवाहिता ने बताया कि इस बीच वह अपने मायके आ गयी तो फिर किशन कुमार ने उसी फोटो व वीडियो को वायरल करने तथा परिवार के लोगों को मारने, मरवाने की धमकी देने लगा। विवाहिता ने तहरीर में आरोप लगाया कि किशन कुमार ने छह माह पूर्व उसे शादी करने की बात कहकर नोएडा लेकर चला गया, उसके बहकावे में आकर मैं अपने गहने, रुपए और अन्य सामान भी साथ लेकर चली गई। किशन कुमार ने उसके गहने वगैरह बेंच दिया और 25 मई की रात बिलरियागंज बाजार छोड़कर फरार हो गया। कुछ भी करने पर मारने पीटने की धमकी दिया। पीड़िता की तहरीर पर बिलरियागंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया। मुकदमे में आरोपी किशन कुमार पुत्र रामकेश निवासी बरोही फत्तेहपुर थाना बिलरियागंज को उ0नि0 लवकुश कुमार ने अभियुक्त को उसके घर से 1 जून को समय करीब 07.15 बजे गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)