सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में प्रेम-प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को उसकी सुहागरात के दिन ही ससुराल से भगा ले गया। म्योरपुर थाना क्षेत्र की एक युवती का विवाह 27 मई को बभनी क्षेत्र में हुआ था। विदाई के बाद दुल्हन अपने ससुराल पहुंची, लेकिन अगले ही दिन, 28 मई को सुहागरात के मौके पर उसका प्रेमी ससुराल जा धमका और दूल्हे के सामने से ही दुल्हन को लेकर अपनी बहन के घर चला गया।
ससुराल वालों ने रातभर दुल्हन की तलाश की और मायके को सूचना दी। सुबह दुल्हन के पिता ने बताया कि वह अपनी बहन के घर पर है। इसके बाद म्योरपुर और बभनी के गांव वालों की पंचायत बैठी। पंचायत में प्रेमी को शादी में हुए खर्च का भुगतान करने का आदेश दिया गया, लेकिन प्रेमी और उसके परिजन इस फैसले से सहमत नहीं हुए।
शनिवार को दोबारा पंचायत हुई, जिसमें दुल्हन के ससुर और पति ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया और प्रेमी के साथ भेजने का फैसला किया। पंचायत ने इस निर्णय पर मुहर लगाते हुए प्रेमी को कोर्ट में जाकर विधिक विवाह करने का आदेश दिया। साथ ही, शादी में हुए खर्च की कुछ धनराशि दूल्हे पक्ष को देने को कहा गया। प्रेमी ने खर्च की आंशिक राशि अदा की और अपनी प्रेमिका को साथ ले गया।
पंचायत के इस फैसले ने इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेमी-प्रेमिका की भावनाओं को देखते हुए पंचायत ने व्यावहारिक निर्णय लिया। अब प्रेमी युगल को कोर्ट में विवाह कर नया जीवन शुरू करने की राह खुल गई है।