आजमगढ़ : निजी बस-कार में भीषण टक्कर, मचा हाहाकार

Youth India Times
By -
0






घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, घटना के बाद खड्ड में चली गई बस
आजमगढ़। जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार को एक निजी लग्जरी बस और कार की टक्कर में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, गाजीपुर निवासी लाली देवी (65 वर्ष), भरत भूषण (45 वर्ष) और छोटेलाल (70 वर्ष) अपनी कार से वाराणसी से घर लौट रहे थे। कोटिला के पास पहुंचते ही आजमगढ़ से वाराणसी की ओर जा रही एक निजी बस ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क किनारे खड्ड में चली गई, जबकि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस में सवार यात्री एक-दूसरे पर गिर पड़े, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। जेसीबी की मदद से बस को खड्ड से बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)