आजमगढ़। जनपद के थाना गंभीरपुर के अंतर्गत एक गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार, बच्ची अपने ननिहाल आई हुई थी और रात में भट्टवान का खाना खाने के बाद अपने एक भाई के घर से दूसरे भाई के घर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में कुछ लड़कों ने उसे घेर लिया और उसके साथ बलात्कार किया। बलात्कारी उसे एक बगीचे में अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और बच्ची को तत्काल बिंद्राबाजार स्थित अस्पताल ले गए। अस्पताल में बच्ची की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही गंभीरपुर पुलिस सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी अभियान चलाया और मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।