आजमगढ़: नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

 







भट्टवान का खाना खाने के बाद घर जाते समय हुई घटना
आजमगढ़। जनपद के थाना गंभीरपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घटना बीती रात एक जून को हुई, जब बच्ची अपने ननिहाल आई थी और भट्टवान का खाना खाने के बाद अपने एक भाई के घर से दूसरे भाई के घर जा रही थी। रास्ते में रामपुर (रानीपुर रजमो) के पास कुछ लड़कों ने उसे घेर लिया और एक बगीचे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी सुमित पटेल ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, जबकि दीपक पटेल और फरहान ने उसका सहयोग किया। घटना के बाद आरोपियों ने बच्ची को अचेत अवस्था में बगीचे में छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों को घटना की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और बच्ची को तत्काल बिंद्राबाजार के अस्पताल ले गए। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पीड़िता के रिश्तेदार की लिखित शिकायत के आधार पर थाना गंभीरपुर में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सुबह 9:30 बजे मुजफ्फरपुर चौराहे के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित पटेल (पुत्र रामबचन सिंह उर्फ बटोरन पटेल), दीपक पटेल (पुत्र हीरालाल पटेल), और फरहान (पुत्र खुर्शीद), सभी निवासी रानीपुर रजमो, थाना गंभीरपुर, के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष बसन्त लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम, जिसमें कांस्टेबल अमित सरोज, आनंद यादव और महिला कांस्टेबल मीनू दुबे ने गिरफ्तारी की। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)