आजमगढ़ में सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट वितरण अभियान, समाजसेवियों ने उठाया बीड़ा

Youth India Times
By -
0

 







व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे निजी वाहनों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई : विवेक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात)
आजमगढ़। सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आजमगढ़ में एक बड़ा अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत समाजसेवी प्रदीप सिंह और बेलाल अहमद के नेतृत्व में हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) विवेक त्रिपाठी ने शिरकत की।
एसपी ट्रैफिक विवेक त्रिपाठी ने राहगीरों को हेलमेट वितरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की सलाह दी। उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में करीब 30,000 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जबकि उससे पहले 54,000 लोगों की मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि हेलमेट का उपयोग अनिवार्य करने से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु के आंकड़ों को कम किया जा सकता है।
इसके साथ ही, एसपी ट्रैफिक ने जानकारी दी कि 1 जून से आजमगढ़ में उन निजी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिन्हें व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। यह अभियान यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)