डीएम के चालक की बेटी की गोली मारकर हत्या

Youth India Times
By -
0

 







बुलेट सवार हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 14 जून 2025 की शाम करीब साढ़े सात बजे एक सनसनीखेज वारदात ने शहर को दहला दिया। डीएम के चालक राकेश शर्मा की 24 वर्षीय बेटी स्कूटी सवार कल्पिता शर्मा उर्फ टिंकल की बुलेट सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली कल्पिता की बाजू को चीरते हुए फेफड़ों में जा घुसी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कल्पिता मथुरा के सरकारी अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थीं।
घटना उस समय हुई जब कल्पिता अपनी मां उर्मिला के साथ स्कूटी पर बाजार जा रही थीं। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के अनुसार, कल्पिता स्कूटी चला रही थीं और उनकी मां पीछे बैठी थीं। तहसील सदर के गेट पर पहुंचते ही पीछे से आई एक बुलेट ने उनकी स्कूटी को ओवरटेक किया और पीछे बैठे युवक ने कल्पिता पर गोली चला दी। गोली लगते ही कल्पिता स्कूटी समेत गिर पड़ीं। मां उर्मिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन हमलावर तब तक फरार हो चुके थे। खून से लथपथ कल्पिता को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पिता राकेश शर्मा ने अपने बेटे विशाल की पत्नी ज्योति पर हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है। राकेश ने पुलिस को बताया कि ज्योति से उनके परिवार का पिछले एक साल से मनमुटाव चल रहा था। छह माह पहले ज्योति घर छोड़कर चली गई थी। राकेश का दावा है कि ज्योति ने अपने दोस्त के जरिए इस हत्या को अंजाम दिलवाया। उन्होंने यह भी बताया कि सात माह पहले उनके घर से चोरी हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर का इस्तेमाल इस वारदात में हुआ हो सकता है। रिवॉल्वर चोरी के मामले में ज्योति के रिश्तेदार श्याम उर्फ सूरज निवासी खोड़ा हजारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन पुलिस अभी तक रिवॉल्वर बरामद नहीं कर पाई है।
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है और सभी संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पारिवारिक विवाद और चोरी हुई रिवॉल्वर के इस्तेमाल के दावों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)