आजमगढ़। सनशाइन स्कूल के दो होनहार छात्रों, युवराज प्रजापति और अंशुमन यादव ने नीट परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर न केवल अपने परिवार, बल्कि स्कूल और पूरे गांव का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में सनशाइन विद्यालय परिवार ने दोनों छात्रों का भव्य स्वागत किया।
स्वागत समारोह में स्कूल के प्रबंधक राम प्रवेश यादव ने अपने हाथों से छात्रों को फूल-माला पहनाकर और मिठाइयां खिलाकर उनकी सराहना की। इस अवसर पर प्रहलाद यादव, राम आशीष यादव, बृजेश यादव सहित गांव और क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे। सभी ने दोनों छात्रों को जमकर बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सनशाइन स्कूल ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है। स्कूल परिवार ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनकी मेहनत और लगन को अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक बताया।
प्रबंधक राम प्रवेश यादव ने कहा कि युवराज और अंशुमन की सफलता हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। उनकी मेहनत और समर्पण ने साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम से हर मंजिल हासिल की जा सकती है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।" यह उपलब्धि सनशाइन स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समर्पित शिक्षक दल का जीवंत प्रमाण है।