आजमगढ़ : डॉक्टर प्रियंका मौर्या के पति पर दर्ज हुआ मुकदमा

Youth India Times
By -
0

 







पत्रकार को गाली-गलौज और धमकी देने का गंभीर आरोप
आजमगढ़। स्थानीय पत्रकार पुनीत कुमार पाठक ने राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या के कथित पति अभिषेक कुमार पर गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पत्रकार ने इस संबंध में थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
पुनीत कुमार पाठक, जो दैनिक अखबार में कार्यरत हैं, ने बताया कि वे थाना कोतवाली और सिधारी में महिलाओं से संबंधित दर्ज दो एफआईआर के मामले में जानकारी जुटाने के लिए डॉ. प्रियंका मौर्या से संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे। 6 मई को रात 8 बजे उन्होंने डॉ. मौर्या के मोबाइल नंबर पर फोन किया, लेकिन एक व्यक्ति ने कॉल उठाकर बताया कि मैडम व्यस्त हैं। अगले दिन, 7 मई को दोपहर 2:22 बजे जब उन्होंने दोबारा संपर्क किया, तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को डॉ. मौर्या का पति अभिषेक कुमार बताया।
पुनीत के अनुसार, अभिषेक ने उनके साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया, गाली-गलौज की और धमकी दी कि “जिसे जो शिकायत करनी है, कर लो।” इतना ही नहीं, अभिषेक ने कथित तौर पर पुलिस अधीक्षक के सामने भी पत्रकार को अपमानित करने की धमकी दी। पुनीत का दावा है कि बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड उनके पास सुरक्षित है, जिसमें अभद्र और अपमानजनक भाषा का उपयोग हुआ है।
पुनीत ने अपनी शिकायत में कहा, “एक सार्वजनिक पद पर आसीन व्यक्ति के मोबाइल पर इस तरह की अभद्रता और धमकी दी जाना निंदनीय है। यह दर्शाता है कि ऐसे लोगों पर पुलिस का कोई भय नहीं है।” उन्होंने कोतवाल से तथाकथित अभिषेक कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में थाना कोतवाली शिकायत पंजीकृत की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी शशि मौलि पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी आयोग की सदस्य का पति है, इसकी जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)