आजमगढ़ : डीएम के आदेश पर एक और नियुक्ति रद्द

Youth India Times
By -
0







समीना बानो की शिकायत पर रिंका यादव ने गंवाई नौकरी
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत रिंका यादव का चयन परियोजना पल्हनी के मुजफ्फरपुर-3 केंद्र पर बीपीएल वरीयता के आधार पर किया गया था। उनकी नियुक्ति के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बीते 25 मार्च को आदेश पत्र जारी किया गया था। हालांकि, समीना बानो ने शिकायत दर्ज कराई कि रिंका यादव ने अपनी आय छिपाकर फर्जी तरीके से बीपीएल श्रेणी का आय प्रमाण पत्र प्राप्त किया। जांच में तहसीलदार सदर ने रिंका यादव के आय प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया। नियुक्ति आदेश में स्पष्ट था कि यदि कोई दस्तावेज या सूचना असत्य पाई गई, तो नियुक्ति रद्द की जाएगी। रिंका यादव ने अपने जवाब में दावा किया कि आय प्रमाण पत्र लेखपाल द्वारा फर्जी तरीके से जारी किया गया था। शासनादेश के प्रावधानों के अनुसार, आय प्रमाण पत्र निरस्त होने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिलाधिकारी के अनुमोदन से रिंका यादव की मानदेय आधारित सेवा समाप्त कर दी। यह कार्रवाई पारदर्शिता और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)