एक और सनसनीखेज हत्याकांड : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

Youth India Times
By -
0

 







महिला की निशानदेही पर नदी से शव बरामद, आरोपी महिला व प्रेमी हिरासत में
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर शव को राप्ती नदी में फेंक दिया। पुलिस ने मंगलवार को महिला की निशानदेही पर नदी से शव बरामद किया और आरोपी महिला व उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया।
घटना ढेबरुआ थानाक्षेत्र के रेकहट ग्राम पंचायत के नजरगढ़वा गांव की है। पुलिस के अनुसार, संगीता नाम की महिला ने 2 जून को अपने पति कन्नन (48) की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि संगीता ही पति को लेकर घर से गई थी। सख्त पूछताछ में संगीता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
संगीता ने बताया कि उसने बलरामपुर के ललिया थानाक्षेत्र के धर्मपुर निवासी अपने प्रेमी अनिल शुक्ला उर्फ विवेक के साथ मिलकर कन्नन की हत्या की। दोनों ने कन्नन को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर ललिया रोड स्थित एक पुल से उसे राप्ती नदी में फेंक दिया। मंगलवार को पुलिस ने संगीता की निशानदेही पर बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के सेमरहना गांव के पास नदी से कन्नन का शव बरामद किया। शव पुराना होने के कारण कंकाल में तब्दील हो चुका था, लेकिन कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की गई।
ढेबरुआ एसएचओ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि संगीता और अनिल शुक्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर में हाल ही में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड की याद दिलाता है, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। सिद्धार्थनगर की इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)