आजमगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

Youth India Times
By -
0

 







ससुराल में हुई घटना, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। यहां सिवान में एक पेड़ से 28 वर्षीय युवक अरविंद यादव का शव लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान अरविंद यादव, पुत्र रामचंदर यादव, निवासी पतिला गौसपुर, थाना बिलरियागंज के रूप में हुई है। अरविंद हाल ही में मुंबई से अपनी ससुराल आया था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह गांव के समीप एक खेत में पेड़ से शव लटका देखा गया। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को मिली, जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि अरविंद को मारकर शव को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। परिजनों ने घटनास्थल की परिस्थितियों को भी संदिग्ध बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दबे स्वर में कुछ ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल मृतक की ससुराल से कुछ ही दूरी पर है, लेकिन ससुराल पक्ष का कोई भी सदस्य न तो घटनास्थल पर पहुंचा और न ही पुलिस को सूचना दी। इस चुप्पी ने मामले को और संदिग्ध बना दिया है।
महराजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, इसलिए जांच को गंभीरता से लिया जा रहा है।
पुलिस और फॉरेंसिक जांच के नतीजों का इंतजार अब पूरे गांव को है, जो इस रहस्यमयी घटना की सच्चाई सामने लाने की उम्मीद कर रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)