एसपी सिटी के स्टेनो संजीव पाण्डेय और महिला आरक्षी शिरीना बानो ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया
आजमगढ़। प्रयागराज में आयोजित 25वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता 2025 में शानदार प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर दूसरा स्थान (सिल्वर मेडल) हासिल करने वाले आजमगढ़ पुलिस के दो कर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हेमराज मीना ने सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में एसपी सिटी के स्टेनो संजीव पाण्डेय और महिला आरक्षी शिरीना बानो ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन, लखनऊ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में संजीव पाण्डेय ने पुरुष वर्ग में और शिरीना बानो ने महिला वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। दोनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस सेवाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
आज 19 मई को SSP हेमराज मीना ने दोनों पुलिस कर्मियों को 5-5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने दोनों की उपलब्धि की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह सम्मान समारोह आजमगढ़ पुलिस लाइन में आयोजित किया गया, जहां अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी विजेताओं की हौसला-अफजाई की। संजीव और शिरीना की इस सफलता ने आजमगढ़ पुलिस का गौरव बढ़ाया है।