आजमगढ़। जनपद में जहां हरैया ब्लाक प्रमुख को लेकर अविश्वास प्रस्ताव व विश्वास प्रस्ताव के बीच जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर उच्च न्यायालयों तक दौड़ मची हुई है और कभी पलड़ा विश्वास की तरफ तो कभी अविश्वास की तरफ झुकता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी बीच विपक्षियों द्वारा हाईकोर्ट से अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने के आदेश से जहां चर्चाओं का बाजार गरम था तो वहीं सोशल मीडिया पर मार्टिनगंज ब्लाक प्रमुख व हरैया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के साथ हरैया के प्रमुख संदीप पटेल मुख्यमंत्री से मिल भगवान राम, सीता, लक्ष्मण सहित हनुमान के तस्वीरों से सजा हुआ स्मृति चिन्ह भेंट करते हुई तस्वीर ने जनपद के राजनीति का पारा और बढ़ा दिया। इस विषय में जब मार्टिनगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि शनिवार को देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर क्षेत्र के विकास व समस्याओं को लेकर हरैया प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह व हरैया के प्रमुख संदीप पटेल के साथ भेंट की गयी थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने समस्याओं व विकास को लेकर चर्चा के दौरान आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास के कार्य जो भी अधूरे हैं जल्द पूरे कराये जायेंगे। वैसे तस्वीर तो पार्टी के नेताओं व प्रमुख प्रतिनिधियों से मुलाकात की एक आम तस्वीर को पेश करती है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर हरैया विकास खण्ड में प्रमुख पद को लेकर अविश्वास प्रस्ताव के चर्चाओं के बीच कई तरह की चर्चा को जन्म दे रही है। लोग इसको लेकर अपने तरह की अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं।