भाजपा नेताओं के बीच बढ़ा तनाव, गुटबंदी उजागर, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू, राजनीति से प्रेरित होने का दावा
आजमगढ़। अहरौला के तकिया गुलाम अली शाह गांव निवासी राजेश गुप्ता ने गुरुवार को भाजपा माहुल मंडल उपाध्यक्ष अतुल शर्मा पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। राजेश गुप्ता, जो स्वयं को भाजपा माहुल मंडल का महामंत्री और लालगंज जिले के दिव्यांग प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बताते हैं, ने आरोप लगाया कि चकखीरू गांव निवासी अतुल शर्मा उन्हें मोबाइल के माध्यम से आए दिन जान से मारने की धमकी देते हैं। गुप्ता ने कहा कि इस कृत्य से उनका परिवार और वे स्वयं भयभीत हैं। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुकदमा दर्ज होने के बाद माहुल में भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे पार्टी के भीतर गुटबंदी स्पष्ट हो रही है। भाजपा नेता प्रमोद राजभर, जो खुद को माहुल मंडल का महामंत्री बताते हैं, ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि लालगंज जिले के किसी भी मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा अभी नहीं हुई है, ऐसे में राजेश गुप्ता का मंडल महामंत्री होने का दावा गलत है। राजभर ने गुप्ता को आयातित नेता करार देते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की, ताकि क्षेत्र में पार्टी की छवि को बचाया जा सके। इस घटना ने माहुल क्षेत्र में राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है। पुलिस ने राजेश गुप्ता की शिकायत के आधार पर अतुल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग इस विवाद के परिणामों पर नजर बनाए हुए हैं।