आजमगढ़ : तीन दुकानों में चोरी, 2 लाख का माल साफ

Youth India Times
By -
0






किराना की दुकान से लगायत देशी शराब के ठेके को बनाया निशाना
आजमगढ़। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई की बाजार कस्बे में गुरुवार-शुक्रवार की रात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर लगभग 2 लाख रुपये की नकदी और सामान चुरा लिया। चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, उमरी श्री मार्ग पर भोपालपुर निवासी कमलेश विश्वकर्मा की किराना दुकान और देसी शराब के ठेके के साथ-साथ महगूपुर निवासी विपुल यादव की किराना दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। सबसे पहले कमलेश की दुकान का ताला तोड़कर कुछ औजार चुराए गए। इसके बाद विपुल यादव की दुकान से 45,000 रुपये नकद और लगभग 50,000 रुपये का सामान लूटा गया। अंत में देसी शराब के ठेके से 64,000 रुपये नकद और तीन पेटी शराब चुराकर चोर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह दुकानदारों को चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)