आजमगढ़ : सीजफायर के उल्लंघन पर जूते चप्पल से पीट जलाया पाकिस्तान का झण्डा

Youth India Times
By -
0






आतंकी देश का नाम पाक से नहीं शुरू होना चाहिए-गोविन्द दूबे
आजमगढ़। महाराणा प्रताप तिराहे पर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किए जाने पर भाजपा नेता गोविन्द दूबे के साथ-साथ आजमगढ़ नगरवासियों ने पाकिस्तान के झंडे को पहले जूते चप्पल से पिटा फिर उसे जलाकर उसे उसकी नीचता और दोगले रवैए को बताने का काम किया। गोविन्द दूबे ने कहा कि पाकिस्तान का नाम रखने वाले ने गलत रखा है, हमेशा से नापाक इरादे रखने वाले इस देश का नाम बदलकर "नापाकइस्तान" कर लेना चाहिए ताकि उस देश का इरादा भी उसके नाम से जाना जाय। आतंकी देश का नाम पाक से नहीं शुरू होना चाहिए और अब इस देश के नायक से अपील है कि जल्द से जल्द पाकिस्तान के इस घटिया रवैए का मुंह तोड़ जवाब देना होगा उसके लिए हम सब भारतीय आपके आदेश पर आपके साथ होंगे। इस अवसर पर बसपा नेता अरुण पाठक, मिंटू सिंह, आकाश मिश्रा, अरुण चौरसिया, धर्मवीर, युधिष्ठिर दुबे, आलोक पाठक, सुजीत मिश्रा, राजू सोनकर, अनिल तिवारी और कुलदीप मौर्य आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)