शादी के सात दिन बाद देवर के साथ रहने की जिद पर अड़ी दुल्हन

Youth India Times
By -
0

 







अनोखे प्रेम प्रसंग से पूरे गांव में मचा हड़कंप, परिजन ने भरी हामी
आंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के आंबेडकरनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज सात दिन बाद ही एक विवाहिता ने अपने पति को छोड़कर देवर के साथ जीवन बिताने की जिद पकड़ ली। इस अनोखे प्रेम प्रसंग ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया। मामला हंसवर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां 5 मई को एक युवक की शादी पड़ोस के गांव की युवती से धूमधाम से हुई थी।
शादी के बाद ससुराल आई नवविवाहिता की नजरें अपने देवर से मिलीं और सात दिनों के भीतर ही दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया। इसके बाद विवाहिता मायके लौटी और वहां उसने साफ कर दिया कि वह अपने पति के साथ नहीं, बल्कि देवर के साथ जिंदगी बिताना चाहती है। इस बात से परिवार में खलबली मच गई। पंचायत बुलाई गई, जहां देवर ने भी भाभी के साथ जीने-मरने की कसम खाई।
विवाद बढ़ने पर मामला पुलिस थाने पहुंचा। वहां भी दुल्हन ने अपने पति के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया और देवर के साथ रहने की जिद दोहराई। पुलिस ने देखा कि दोनों बालिग हैं और परिवार वाले भी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि यह पूरी तरह से पारिवारिक मामला था, इसलिए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अंततः परिवार वालों ने भारी मन से इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। पति ने भी अपनी पत्नी को छोटे भाई के साथ रहने की अनुमति दे दी। इस तरह सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए भाभी और देवर एक-दूसरे के हो गए। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)