एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दो साथी फरार

Youth India Times
By -
0

 







आधे घंटे तक चली गोलीबारी में सौ से अधिक राउंड हुआ फायर
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ एसटीएफ ने बुधवार शाम एक तीव्र मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी और एक लाख रुपये के इनामी ज्ञान चंद्र पासवान को मार गिराया। यह मुठभेड़ लोहटीजई गांव के पास जंगल में हुई, जहां करीब आधे घंटे तक चली गोलीबारी में सौ से अधिक राउंड फायर किए गए। इस दौरान ज्ञान चंद्र के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, गोंडा जिले के राजापुर निवासी ज्ञान चंद्र पासवान पर हत्या, डकैती, लूटपाट और दुष्कर्म जैसे 70 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे। गोंडा, बहराइच और लखनऊ सहित कई जिलों में उसकी दहशत थी। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि वह गोंडा के जंगल क्षेत्र में छिपा हुआ है। मुखबिर की सटीक जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने जरवल और रामनगर पुलिस को अलर्ट करते हुए चौकाघाट पुल के पास लहडरा मोड़ के समीप जंगल में घेराबंदी की।
मुठभेड़ के दौरान ज्ञान चंद्र ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में एसटीएफ ने भी गोलीबारी की। इस दौरान ज्ञान चंद्र को कनपटी, सीने और पैर में गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत रामनगर सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, 25-26 अप्रैल की रात गोंडा के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के डिक्सिर गांव में ज्ञान चंद्र और उसके गिरोह ने डकैती की थी। इस दौरान बदमाशों ने 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी थी। इस मामले में ज्ञान चंद्र मुख्य सरगना के रूप में सामने आया था। तब से एसटीएफ उसकी तलाश में थी।
यह दूसरा मौका है जब 30 घंटे के अंदर यूपी पुलिस और एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी को एनकाउंटर में ढेर किया है। सोमवार रात गोंडा में ही सोनू पासी उर्फ भूर्रे को मारा गया था। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)