हैवानियत की हद: महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, नौ लोगों ने तीन दिन तक जंजीर से बांधकर किया सामूहिक दुष्कर्म

Youth India Times
By -
0






एटा। उत्तर प्रदेश के जलेसर थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने रेजुआ निवासी भानू प्रसाद सहित नौ लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट और अपहरण का सनसनीखेज मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसे आगरा ले जाकर बंधक बनाया, नग्न कर पीटा, बाल काटे और तीन दिन तक जंजीर से बांधकर सामूहिक दुष्कर्म किया।
पीड़िता, जो एक ब्यूटी पार्लर संचालिका है, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति गुरुग्राम में दूसरी महिला के साथ रहता है, जिसके चलते वह मायके में रह रही है। एक व्यक्ति उसकी आर्थिक मदद करता था, जिससे उसका भाई भानू यादव नाराज रहता था। 21 मई को कस्बा निधौली चौराहे के पास सामान खरीदने जाते समय भानू प्रसाद, चित्रांश और हरिनंदन ने लाठी-डंडों और बंदूक के बल पर उसे रोक लिया। उसे गाड़ी में डालकर घर ले गए, जहां आंगन में नग्न कर पीटा गया। इस दौरान राजकुमारी और ओमा देवी भी शामिल हो गईं। आरोपियों ने महिला के सिर और भौंह के बाल काट दिए और निर्वस्त्र कर आंगन में घुमाया। बाहर घुमाने की कोशिश भी की गई।
महिला ने बताया कि चिल्लाने पर उसे गाड़ी में डालकर आगरा के दयालबाग क्षेत्र में ले जाया गया। वहां हरिनंदन, चित्रांश और भानू प्रसाद ने चार अन्य लोगों को बुलाया। सभी ने मिलकर उसे जंजीर से बांध दिया और 24 मई तक सामूहिक दुष्कर्म किया। 25 मई की रात करीब 2 बजे पीड़िता किसी तरह छूटकर दयालबाग पुलिस चौकी पहुंची। पुलिस के साथ घटनास्थल पर गई, लेकिन भय के कारण मकान नहीं पहचान सकी। पुलिसकर्मियों ने उसे 300 रुपये देकर घर भेज दिया।
आरोपियों ने पीड़िता के दो मोबाइल फोन, 5000 रुपये नकद, चांदी की बिछिया, आधार और पैन कार्ड सहित सभी जरूरी दस्तावेज छीन लिए। धमकी दी कि जलेसर में दिखी तो काटकर हजारा नहर में फेंक देंगे।
सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की गहन जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)