मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव से एक प्रेम विवाह का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक ग्रेजुएट लड़की, मंतशा प्रवीण ने अपने आठवीं फेल प्रेमी नीरज कुमार से हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचा ली। इस प्रेमी जोड़े ने मजहब की दीवार तोड़कर अपने 8 साल पुराने प्यार को अंजाम दिया और अब अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे हैं। मंतशा ने एक वीडियो जारी कर अपनी आपबीती साझा की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, मंतशा एक पढ़ी-लिखी लड़की है और एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती है, जबकि नीरज मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। दोनों के बीच पिछले 8 वर्षों से प्रेम संबंध था। वे कॉलेज जाने के बहाने अक्सर मिला करते थे। जब इसकी भनक मंतशा के परिवार वालों को लगी, तो उन्होंने उसकी शादी कहीं और तय कर दी और घर से बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी।
4 अप्रैल को मंतशा कॉलेज जाने के बहाने घर से निकली, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला, तो उन्होंने अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कई लोगों को आरोपित किया गया, और पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बीच, मंतशा ने एक वीडियो जारी कर स्पष्ट किया कि उसका अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि उसने अपनी मर्जी से नीरज से शादी की है।
वायरल वीडियो में मंतशा ने कहा, "मेरा अपहरण नहीं हुआ है। मैंने अपनी मर्जी से नीरज से शादी की है। मेरे परिवार वाले मेरी मर्जी के खिलाफ दूसरी जगह शादी तय कर रहे थे। मैंने जो किया, वह मेरी मर्जी से किया।" उसने अपने पिता द्वारा लगाए गए अपहरण के आरोपों को गलत बताया और पुलिस व कोर्ट के सामने सच्चाई पेश करने के लिए सुरक्षा की मांग की। मंतशा ने अपने और अपने पति नीरज की जान को खतरा बताते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने की अपील की है।
अहियापुर थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि, मंतशा के वीडियो के वायरल होने के बाद मामला और जटिल हो गया है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और मंतशा व नीरज की सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाने की बात कही जा रही है।
मंतशा और नीरज की प्रेम कहानी और उनके वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। कई यूजर्स ने इस प्रेमी जोड़े की हिम्मत की सराहना की है, जबकि कुछ लोग इस मामले को लेकर सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। यह मामला न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं। मंतशा ने कोर्ट में अपनी बात रखने की इच्छा जताई है, लेकिन इसके लिए वह पुलिस सुरक्षा की मांग कर रही है। अब यह देखना बाकी है कि इस प्रेम कहानी का अंत क्या होता है और क्या मंतशा और नीरज को उनके परिवार और समाज से स्वीकृति मिल पाएगी।