पुलिस ने संभाला मोर्चा, 8 नामजद समेत 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर तहसील के कलाफतपुर गांव में खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने और जांच के लिए पहुंची राजस्व टीम के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इस मामले में हल्का लेखपाल धर्मेंद्र कुमार गौतम की तहरीर पर 8 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ पवई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एसडीएम फूलपुर द्वारा गठित राजस्व टीम गांव के गाटा संख्या 256/0.102 हेक्टेयर खलिहान की भूमि पर अतिक्रमण हटाने और जांच के लिए पहुंची थी। जांच में पाया गया कि चिंटू, रामनाथ पुत्रगण दायशंकर, योगेंद्र, और महेंद्र पुत्रगण बोधई द्वारा खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण हटाने के दौरान सरिता, योगेंद्र, विजयलक्ष्मी, मांगरु, संगीता, और चंद्रशेन ने इसका विरोध किया और राजस्व टीम के साथ दुर्व्यवहार किया। आरोप है कि इस दौरान सरकारी कागजात भी फाड़े गए। विरोध बढ़ने पर पुलिस ने मोर्चा संभाला। हल्का लेखपाल की शिकायत पर सरिता, मीना, विजयलक्ष्मी, योगेंद्र, मांगरु, चंद्रशेन, संगीता, शर्मिला सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसडीएम फूलपुर संतरंजन ने बताया कि खलिहान की जमीन की जांच और अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व टीम बनाई गई थी। गांव के कुछ लोगों ने टीम के साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। पवई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अतिक्रमण हटाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।