आजमगढ़ : थाना प्रभारी अहरौला अनिल कुमार सिंह लाइन हाजिर

Youth India Times
By -
0

 







शिकायतों और अनुशासनहीनता के आरोप पर एसएसपी ने की कारवाई
आजमगढ़। नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से न लेने और अनुशासनहीनता के आरोप में एसएसपी हेमराज मीना ने अहरौला थाने के प्रभारी अनिल कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई बुधवार देर रात की गई।
एसएसपी ने बताया कि अहरौला थाना प्रभारी के खिलाफ क्षेत्रवासियों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इनमें जनता के साथ खराब व्यवहार, कार्यों में लापरवाही और थाने की छवि को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप शामिल थे। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए यह कड़ा कदम उठाया गया।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में अनुशासन और जनता के प्रति संवेदनशीलता सर्वोपरि है। भविष्य में भी इस तरह की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)