पति ने पीट-पीट कर पत्नी को उतारा माैत के घाट

Youth India Times
By -
0

 







छ: दिन पहले हुई थी शादी; आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव में शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। 26 वर्षीय आरती पाल, जिसकी शादी 9 मई 2025 को राजू पाल से भैटौली दुर्गा माता मंदिर में हुई थी, की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरती का मायका रतनूपुर, चंदवक (जौनपुर) है। पुलिस ने हत्यारोपी पति राजू पाल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, राजू ने लाठी-डंडों से आरती की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की मर्चरी में भेजा। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतू, एसीपी सारनाथ, विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम और डॉग स्क्वायड भी पहुंचे।
प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि राजू की यह तीसरी शादी थी। पहली शादी अदलहाट की पूजा पाल से हुई, जिसे एक साल बाद छोड़ दिया। दूसरी शादी गाजीपुर की संध्या पाल से हुई, जिसे 15 दिन बाद छोड़ दिया। आरती के साथ तीसरी शादी के बाद भी राजू का मारपीट का सिलसिला जारी था।
जांच में पता चला कि राजू का परिवार मूल रूप से सिंहपुर, सारनाथ का है। 11 साल पहले राजू के पिता स्व. कतवारू पाल ने अमौली में दो बीघा जमीन खरीदी थी, जहां टीन शेड डालकर खेतीबाड़ी के लिए रहते थे। घटना के बाद राजू ने अपने परिवार को सूचना दी, जिन्होंने डायल 112 पर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आरती को नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरती की बहन के प्रेमी गोलू पटेल (15) के पिता ने राजू, उसके भाई संतोष पाल और राहुल पाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)