आजमगढ़ में नायब तहसीलदार पर पत्थरबाजी, अरदली घायल

Youth India Times
By -
0

 







सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने गई थी राजस्व टीम
तनाव बढ़ने पर गांव में पुलिस और पीएसी तैनात
आजमगढ़। जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के इसहाकपुर गांव में गुरुवार दोपहर सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने गए नायब तहसीलदार मानवेंद्र और उनकी टीम पर ग्रामीणों ने जमकर पत्थरबाजी की। इस हमले में नायब तहसीलदार के अरदली को चोटें आईं। तनाव बढ़ने पर गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, इसहाकपुर गांव में राकेश नामक व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। सदर एसडीएम सुनील धनवंत के बेदखली आदेश पर नायब तहसीलदार मानवेंद्र पुलिस बल के साथ कब्जा हटाने पहुंचे थे। इस दौरान राकेश के परिजनों ने राजस्व टीम का विरोध शुरू कर दिया। विरोध बढ़ने पर परिजनों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे हालात बेकाबू हो गए। राजस्व टीम को पीछे हटना पड़ा। पत्थरबाजी के बाद राकेश के परिजनों ने सड़क पर बांस बांधकर रास्ता जाम कर दिया। कंधरापुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। राकेश के कुछ परिजनों को थाने लाया गया है। मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)