ब्रेकिंग न्यूज़ : एक लाख का इनामी गैंगस्टर मुठभेड़ में ढेर

Youth India Times
By -
0

 





सुबह-सुबह तड़तड़ाई गोलियां, उप्र समेत इन राज्यों में थी तलाश
मथुरा। यूपी के मथुरा जनपद में पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर के मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यूपी सहित राजस्थान, जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों में उसकी तलाश थी। शातिर बदमाश पर तीन दर्जन से अधिक हत्या और डकैती के मामले दर्ज थे।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बताया कि मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में सुबह-सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपी फाति उर्फ असद को गोली लगी है। उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीजीपी ने बताया कि फाति छैमार गिरोह का सरगना था और उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में लूट, डकैती और हत्या के तीन दर्जन से अधिक मामलों में वांछित था। संगठित अपराध के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई में उसकी मौत को एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)