गोरखपुर। उप्र के गोरखपुर जिले के एक गांव में बेटी ने मां-बाप पर चाकू से कई बार हमला कर दिया। माता-पिता द्वारा लड़की को प्रेमी से बात करने से मना करना महंगा पड़ गया। इस घटना के बाद किशोरी घर छोड़कर भाग गई। घायल माता पिता का इलाज के लिए अस्पताल के जाया गया। मां ने खोराबार थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुट गई। खोराबार के एक गांव की महिला ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी पिछले कुछ दिनों से किसी युवक से मोबाइल पर बात कर रही थी। जानकारी होने पर जब उस मना किया गया तो उसने नाराज होकर चाकू दिखाकर मारने की धमकी देने लगी। जब महिला ने पति से बेटी की इस हरकत की शिकायत की तो उन्होंने बेटी को बुलाकर डांट लगाई। इससे नाराज बेटी दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वह कहीं भाग गई। चाकू के हमले में दोनों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के अस्पताल भिजवाया गया। मां ने तहरीर में आरोप लगाया कि प्रेमी के कहने पर उसकी बेटी द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। बेटी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है, उसका प्रेमी भी उसके साथ कुछ भी गलत कर सकता है। खोराबार पुलिस अज्ञात युवक पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में खोराबार थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर युवक और किशोरी को खोजा जा रहा है।