दरोगा के हाथ-पैर तोड़वाया, तब हासिल हुआ यह मुकाम

Youth India Times
By -
0

 





कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के मुखिया डॉ. संजय निषाद का विवादित बयान वायरल
सुल्तानपुर। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के मुखिया डॉ. संजय निषाद के एक विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें संजय निषाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं ''हम यहां ऐसे नहीं पहुंचे हैं, सात दरोगा के हाथ पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फेंकवा कर तब मैं यहां पहुंचा हूं...।'' यूथ इंडिया टाइम्स इस बयान की पुष्टि नहीं करता है। बयान पर प्रतिक्रिया लेने के लिए डॉ. संजय निषाद से संपर्क किया गया पर कोई बात नहीं हो सकी।
दरअसल, डॉ संजय निषाद मंगलवार को सुल्तानपुर जिले में निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा लेकर पहुंचे थे। इस दौरान जिले के चांदा क्षेत्र के मदारडीह गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। ये वीडियो वहीं का बताया जा रहा है। डॉ. संजय निषाद से बातचीत न होने के कारण यूथ इंडिया टाइम्स इस बयान की पुष्टि नहीं करता है। इसके पहले उन्होंने औरंगजेब विवाद पर बयान देते हुए कहा था कि हमें किताबों में पढ़ाना चाहिए कि कौन कितना क्रूर था। क्रूरता पर जश्न मनाना और मेला लगाना ये कौन सी बात है। मेले से लोग आदर्श सीखते हैं। आज के समय कोई अपने बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता। संजय निषाद ने कहा कि हमारी सरकार में भारतीय सभ्यता का निर्माण करने वालों की जगह है। नागपुर में हिंसा पर उन्होंने कहा कि औरंगजेब को आदर्श मानने वाले इसके जिम्मेदार हैं, इसका जवाब उन्हें जनता देगी। सपा मुखिया और पार्टी को बताना चाहिए कि वे औरंगजेब को आदर्श मानते हैं या कृष्ण भगवान को। हम लोग तो निषादराज को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग हैं जो पिछली सरकारों में थे, अब बीजेपी सरकार में आकर मलाई काट रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)