आजमगढ़: एसएसपी ऑफिस पहुंचे शिब्ली कालेज के पूर्व छात्र नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

Youth India Times
By -
0




साथी पर दर्ज मुकदमे को लेकर एसपी से मिलने पहुंचे थे नेता, शाम को सभी को छोड़ा गया
आजमगढ़। साथी पर दर्ज मुकदमे को गलत बताने व जांच करने की मांग लेकर मंगलवार की दोपहर में एसएसपी कार्यालय पहुंचे छात्र नेताओं को नगर कोतवाली की पुलिस ने हिरासत में लिया। बाद में उन्हें निजी मुचलके पर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। एसएसपी से मिलने गए छात्रनेता एक अन्य छात्र नेता के विरूद्ध दर्ज हुई रिपोर्ट में जांच की मांग कर रहे थे। शिब्ली कालेज के संबंध में सोशल मीडिया पर घमासान मचा ही था इसी कड़ी में शिब्ली कालेज के छात्र नेता मो. सिमनान के नाम से पोस्ट डाली गई थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए कोतवाल शशिमौली पांडये मो. सिमनान के विरूद्ध रविवार को रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रहे हैं। मंगलवार को छात्र नेता मो. नजम शमीम, मिर्जा शाने आलम बेग, दिनेश यादव, सूरज मिश्र, विमला यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मो. आमिर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कमर कमाल, रविश शेख, काशिफ शाहिद, बृजेश सोनकर सहित अन्य लोग एसएसपी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। छात्र नेता मो. सिमनान पर सजिश के तहत रिपोर्ट दर्ज करने की बात करने लगें। कहा कि यह पोस्ट मो. सिमनान ने नहीं डाली है। सक्षम अधिकारी से जांच करने की मांग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान छात्र नेताओं के हो हल्ला करने पर नगर कोतवाली की पुलिस पहुंची और छात्र नेताओं को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। हिरासत में लिए गए नजम शमीम ने मीडिया से कहा कि शिब्ली कालेज में जो प्रकरण चल रहा है उसी को लेकर शिकायत करने आए थे पर हम लोगों पर ही कार्यवाही की जा रही है। वहीं, कोतवाल शशिमौली पांडेय ने बताया कि शाम को सभी छात्र नेताओ को छोड़ दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)