शादी वाले घर में मातम, बिलख पड़े परिजन
आजमगढ़। आजमगढ़ के रानी की सराय थाना के महमूदपुर गांव निवासी एक अधेड़ ने शुक्रवार की सुबह गांव के पास से गुजरे रेलवे ट्रैक पर कटकर जान दे दी। ग्रामीणों ने शव को देखा तो परिवार को सूचित दी। अधेड़ की मौत से घर मातम पसरा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की भोर में ही श्रीराम के चौथे पुत्र की बारात लौटी थी। अधेड़ की मौत से शादी वाले घर में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार महमूदपुर गांव निवासी श्रीराम यादव (51) के पांच पुत्र एक पुत्री है। गुरुवार को श्रीराम के चौथे नंबर के पुत्र की शादी थी। बारात शुक्रवार की भोर में लौटी। इस बीच, किसी बात को लेकर नाराज होकर श्रीराम घर बिना किसी को कुछ बताए गांव के पास से गूजरे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, काफी देर तक श्रीराम जब घर नहीं लौटे तो परिजन परेशान हो गए। काफी खोजबीन की, तभी गांव के कुछ लोगों ने परिजनों को बताया कि रेलवे ट्रैक पर श्रीराम का शव मिला है। श्रीराम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि श्रीराम यादव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, बारात लौटने के बाद किसी बात को लेकर वह नाराज हो गए और घर बिना किसी को बताए निकल गए। इसके बाद उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना मिली।