स्कूटी से ससुराल जाते समय हुआ हादसा
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव के पास 21 फरवरी शुक्रवार को लगभग 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और उनके तीन बच्चियां घायल हो गई। मोहम्मद रफीक (48) व पत्नी हसीना (46) निवासी रुदौली अदाईपुर थाना मालीपुर आंबेडकर नगर ,अपनी स्कूटी से अपनी तीन बच्चियों के साथ अपने घर से रुदौली अदाईपुर थाना मालीपुर से अपनी ससुराल सिकरौर सहबरी थाना सरायमीर जा रहा था। अभी वह पवई थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव के पास सर्विस लेन पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रही अनियंत्रित गति से आ रही चार पहिया टाटा अल्टोज कार ने टक्कर मार दी जिसमें पति व पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके तीनों बच्चियां आयशा (10), आरजू (12), जैनब (5) गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में चल रहा है। मृतक मोहम्मद रफीक घर पर रहकर सिलाई का काम करता था। मृतक के पास दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। तीन बच्चे साथ ही में थे। सूचना पाकर पवई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर उसके घर वालों सूचना दिया। सूचना पाकर उसका लड़का सलमान और घर के लोग भी आ गए। मृतक के पुत्र सलमान द्वारा पवई थाने में तहरीर दी गई है। पवई पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार और चालक दोनों पुलिस हिरासत में है।