आजमगढ़ : स्वस्थ व खुशहाल समाज के लिए की गई "स्वकून" की शुरूआत

Youth India Times
By -
0



यह अभियान समाज के साथ मिलकर एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए है-डॉ. राजकुमार सिंह
आजमगढ़। आज नगर के रैदोपुर स्थित राजललित नेत्रालय एण्ड हॉस्पिटल परिवार ने अपने नवीनतम चैरिटी अभियान "स्वकून" की शुरूआत की। जिसके मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस उपलक्ष्य पर मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ और राजललित नेत्रालय के द्वारा संयुक्त रूप से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें नेत्र रोग, हड्डी रोग, सामान्य रोग, आंख नाक कान गला रोग परामर्श तथा बीपी, शुगर, रढड2, ईसीजी आदि की जांच नि:शुल्क की गई। कार्यक्रम के दौरान स्वकून ट्रस्ट के संस्थापक जिले के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार सिंह ने कहा, हमारा उद्देश्य समाज के उन वर्गों की मदद करना है जिन पर विशेष ध्यान देने और उन्हें सहायता की आवश्यकता है। यह अभियान समाज के साथ मिलकर एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए है। हम सभी से उम्मीद करते हैं कि वे हमारे प्रयासों का समर्थन करेंगे। ट्रस्ट के डायरेक्टर व आयोजनकर्ता नेत्र सर्जन डॉ. अंकित राज सिंह ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक व चिकित्सा आदि प्रत्येक क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। यह चैरिटी अभियान न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करेगा, बल्कि यह समाज के भीतर जागरूकता फैलाने का भी कार्य करेगा जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। कार्यक्रम में जिले की अन्य प्रमुख संस्थाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा ट्रस्ट के उद्देश्यों का समर्थन किया तथा चैरिटी का साथ देते हुए इसके विजन को पूरा करने में सभी ने एक सुर में सहयोग देने की बात कही। राजललित नेत्रालय परिवार से वंदना सिंह, डॉक्टर अभिनवा सिंह साथ ही कार्यक्रम में जिले के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर जे. एन. सिंह, प्रिया अग्रवाल, बद्री गुप्ता, उमेश, मंजू अग्रवाल, गिरिजा यादव, पुष्पा श्रीवास्तव, अलका सिंह, निरुपमा पाठक, अमितलता सिंह, पूजा सिंह, सलीम, वर्षम प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)