आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के आजमपुर निवासी मनोज कुमार चौहान ने बिलरियागंज मे संचालित शिफा हास्पीटल के डॉ नजमा पर गंभीर आरोप लगाया। पीड़ित मनोज कुमार चौहान ने बताया कि वह दीवानी कचहरी में अधिवक्ता हैं। 15 फरवरी को अपनी पत्नी को ईलाज के लिए बिलरियागंज में संचालित शिफा हास्पीटल में ले गया था, जहां पर डॉ० नजमा द्वारा उसी दिन शाम को बताया गया कि सुबह तक बच्चा पैदा हो जाएगा, लेकिन दोपहर में एक बार देखने के बाद डॉक्टर नजमा दोबारा दूसरे दिन सुबह आई और आपरेशन की बात कही। डॉ० नजमा द्वारा शिकायतकर्ता के पत्नी का प्रसव आपरेशन द्वारा कराये जाने की बात कही तो शिकायतकर्ता ने बताया कि डॉ० नजमा द्वारा उनकी पत्नी का आपरेशन किया गया। लेकिन बच्चा काफी अस्वस्थ था। इस बात को जब डॉ० नजमा से कहा गया तो डॉ० नजमा ने बच्चे को आक्सीजन से हटाकर पीड़ित को पकड़ा दिया और कहा कि कहीं और ले जायें। पीड़ित बच्चे को ईलाज के लिए शहर के एक अस्पताल ले आया लेकिन गलत आपरेशन और देरी की वजह से बच्चे की जान नहीं बच पाई। पीड़ित ने कहा कि जब तीन दिन बाद अस्पताल पहुंचा तो अस्पताल द्वारा पत्नी को डिस्चार्ज करने के लिए और भी पैसे की मांग की गई। पीड़ित के अनुसार अस्पताल पहुंची डॉ० नजमा की पुत्री डॉ० उम्मे कुलसुम फरीद आॅपरेशन अपने द्वारा किये जाने की दावा करने लगीं जो कि सरासर झूठा है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उनकी पत्नी का आपरेशन डॉ० नजमा द्वारा ही किया गया है।
आजमगढ़ : शिफा हास्पिटल के डॉक्टर पर आपरेशन में लापरवाही का आरोप, नवजात की गई जान
By -
Friday, February 21, 2025
0
Tags: