किडनी के प्रति लापरवाही हो सकती जानलेवाः डा संजय सिंह

Youth India Times
By -
0
शारदा नारायण हास्पिटल में हुआ जागरूक कार्यक्रम
विश्व किडनी दिवस पर किडनी खराब होने पर होने वाली परेशानियों और डायलिसिस के बारे में विस्तार से दी गई जानकारी
मऊ। किडनी शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में एक है। रक्त को परिष्कृत करने के साथ ही विषाक्त पदार्थों को छानकर वह अलग करती है। प्रतिदिन दो सौ लीटर तरल पदार्थ को फिल्टर करने वाली किडनी की सुरक्षा को लेकर व्यक्ति को सचेत रहने की नितांत आवश्यकता होती है। इसके ठीक ढंग से कार्य न करने की स्थिति में कई प्रकार की बिमारियां घेर लेती हैं। ब्लडप्रेशर और शुगर का बढना तथा बार-बार पेशाब का आना गुर्दा खराब होने के प्राथमिक लक्षण हैं। ऐसी स्थिति होते ही चिकित्सकीय परामर्श से त्वरित किडनी की जांच कराना चाहिए। जांच और उपचार में बिलंब होने पर जान का खतरा बना रहता है। प्रसिद्ध चिकित्सक डा संजय सिंह ने यह बातें बताई। विश्व किडनी दिवस पर गुरुवार को शारदा हास्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में वह बोल रहे थे। इस दौरान डा सिंह ने किडनी खराब होने पर होने वाली परेशानियों और डायलिसिस के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)