जेल में बंद शूटर आसिफ इंस्टाग्राम पर आया लाइव

Youth India Times
By -
0
वीडियो में बोला- स्वर्ग में हूं, चिंता की कोई बात नहीं


बरेली। सेंट्रल जेल में बंद शूटर आसिफ खान ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताया कि वह स्वर्ग में है तो दुश्मनों से लेकर अफसर तक सन्न रह गए। शूटर का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिटी ने अमले के साथ जेल में छापा मारा, लेकिन आसिफ के पास मोबाइल नहीं मिला। पुलिस इसे जेल का वीडियो तो जेल प्रशासन शाहजहांपुर में पेशी का वाकया बताकर टाल रहा हैं। वर्ष 2019 में शाहजहांपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय के ठेकेदार राकेश यादव की हत्या कर दी गई थी। हत्या कराने के लिए भाड़े के शूटर बुलाए गए थे। इनमें मेरठ का आसिफ खान भी शामिल था। आसिफ इन दिनों बरेली सेंट्रल जेल में बंद है। अब आसिफ का इंस्टाग्राम पर लाइव चौट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। शाहजहांपुर के अफसरों से मिली जानकारी के बाद एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी राहुल भाटी पुलिस बल के साथ सेंट्रल जेल पहुंचे और आसिफ व आसपास की बैरक चेक कीं। तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला तो टीम लौट आई। सेंट्रल जेल के प्रभारी जेल अधीक्षक विजय कुमार राय के मुताबिक महाशिवरात्रि से एक दिन पहले आसिफ पेशी पर शाहजहांपुर गया था। वहीं किसी पुलिसकर्मी या फिर करीबी का मोबाइल लेकर उसने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दी होगी। जेल में किसी बंदी पर मोबाइल होने या वीडियो बनाने का सवाल नहीं उठता। आसिफ वीडियो में कह रहा है कि वह स्वर्ग में हैं। आ रहे हैं जल्दी, चिंता करने की कोई बात नहीं है। बाबा बकाले का आशीर्वाद है और बड़ों का भी। आसिफ हाथ हिलाकर हैलो ब्रदर कहता है और कहता है कि दोस्त तो दिल में रहते हैं। जिंदगी में सब कुछ पैसा ही नहीं होता। संबंध कमाना भी जरूरी होता है। लोग पूरी जिंदगी गुजार देते हैं पर पैसा नहीं कमा पाते। संबंध जरूर बनाने चाहिए। वहीं, पुरानी रंजिश को लेकर पीडब्ल्यूडी के ए प्लस ठेकेदार राकेश गुप्ता की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी शूटर मोहम्मद आसिफ खान के इंस्टाग्राम आईडी से लाइव करने के बाद मृतक के भाई राजेश यादव ने एसपी, सीओ और सदर बाजार इंस्पेक्टर को मामले से अवगत कराया है। बृहस्पतिवार को वह डीएम से मिलकर मामले से शिकायत करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)