मऊ क्रिकेट लीग में पूर्वांचल के बेहतरीन खिलाड़ियो का लगेगा जमावड़ा

Youth India Times
By -
0
क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने दी जानकारी
25 दिसंबर को भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा उद्धघाटन
मऊ। आगामी 25 दिसंबर को डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाली मऊ क्रिकेट लीग के सिलसिले में आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे मऊ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने बताया की बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की पहल पे ग्रामीण इलाको में उभरती क्रिकेट प्रतिभा तलाश करने के लिए यूपीसीए द्वारा इस तर्ज़ पर अनेको कार्यक्रम कर रहा है। जिसमे ग़ाज़ीपुर क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक एवं अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ये क्रिकेट टूर्नामनेट आयोजित किया जा रहा है। आगे डॉ सिंह ने बताया की मऊ क्रिकेट संघ उसी तत्परता से इसमें लगा हुआ है जिससे अपने पूर्वांचल की उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन मिले और उनको आगे बढ़ने का अवसर मिले। इसी सिलसिले में डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में पूर्वांचल की बेहतरीन 6 टीमों का मैच खेला जायेगा जिसका उद्धघाटन 25 दिसंबर को किया जायेगा। दो हफ्ते तक चलने वाले इस टूर्नामेंट बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़िओ को आगे के लिए भेजा जायेगा। इसके इलावा रणजी प्लेयर द्वारा अपने जनपद में एक निःशुल्क क्रिकेट कैंप का भी आयोजन किया जायेगा जिसमे बच्चो को हफ्ते भर का कैंप कराया जायेगा जिसमे रणजी प्लेयर की देख रेख में अपना अभ्यास करेंगे और उनसे क्रिकेट के टिप्स प्राप्त करेंगे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)