थाना प्रभारी की मौत मामले में महिला सिपाही पर हत्या का आरोप

Youth India Times
By -
0

 


CCTV में आवास से बैग लेकर भागती दिखी आरोपी
उरई (जालौन)। जालौन जिले के कुठौंद थाने के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की शुक्रवार रात थाना परिसर स्थित उनके सरकारी आवास में सर्विस रिवाल्वर से गोली लगने से मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद एक महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को आवास से बैग लेकर भागते हुए देखा गया। मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने महिला सिपाही पर पति की हत्या करने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे थाना परिसर में गोली चलने की आवाज आई। जब अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय चारपाई पर मच्छरदानी के अंदर खून से लथपथ पड़े थे। तुरंत उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका पत्नी माया राय का आरोप है कि उनके पति किसी भी हालत में आत्महत्या नहीं कर सकते थे। घटना के समय कोंच कोतवाली में यूपी-112 पर तैनात महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा थाना प्रभारी के कमरे में मौजूद थी। गोली चलने के बाद वह चिल्लाते हुए बाहर निकली और फिर थाना परिसर से भाग गई। परिजनों का कहना है कि महिला सिपाही पीछे के रास्ते से आवास में दाखिल हुई थी और दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। सूत्रों के मुताबिक बहस के दौरान इंस्पेक्टर ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था, जिसे महिला सिपाही ने जूते से ठोकर मारकर खोल दिया। इसके तुरंत बाद गोली चलने की आवाज आई। घटना का एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला सिपाही बैग लिए थाना परिसर से भागती साफ दिखाई दे रही है। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं तथा तीन सदस्यीय डॉक्टर्स पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)