आजमगढ़ : हत्या के दूसरे दिन घटनास्थल पर धरने पर बैठी मृतक की पत्नी

Youth India Times
By -
0

पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, मौके पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग
आजमगढ़। पुराने जमीन विवाद के चलते शनिवार शाम करीब 6:30 बजे सिकरौड़ा पुलिया के पास बाइक सवार रजनीश पाण्डेय (45) को पांच हमलावरों ने घेरकर गोली मार दी। गोली लगते ही रजनीश सड़क पर गिर पड़े और तड़पने लगे। मौके पर पहुंची 112 पीआरवी पुलिस उन्हें जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता राघव पाण्डेय ने कोतवाली पुलिस में पांच नामजद लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। मृतक रजनीश पाण्डेय की पत्नी रंजना पाण्डेय जिला महिला अस्पताल में एएनएम के पद पर तैनात हैं और वह परिवार सहित अस्पताल परिसर में ही रहती हैं। शनिवार को रजनीश गांव मार्रा कर्मनाथपट्टी (थाना रौनापार) से अपनी पत्नी के पास आजमगढ़ शहर लौट रहे थे। पिता राघव पाण्डेय ने तहरीर में बताया कि नगीना सिंह पुत्र भगवती सिंह, उसके तीन बेटे इन्द्रसेन सिंह, भीमसेन सिंह, उग्रसेन सिंह (सभी निवासी पुरुषोत्तमपुर बनकट, थाना मुबारकपुर) और आजम पुत्र अलीम (निवासी दाऊदपुर बाघखालीस, थाना जीयनपुर) से वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है, जिसका मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपियों ने पहले भी पैसे और रसूख के बल पर कई बार रजनीश को जान से मारने की धमकी दी थी। एफआईआर के अनुसार, शाम करीब 6:30 बजे रजनीश बलरियागंज-जुनेदगंज मार्ग से सिकरौड़ा पुलिया के पास पहुंचे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे इन्द्रसेन, भीमसेन, उग्रसेन और आजम ने ललकारा और नगीना सिंह ने तमंचे से गोली मार दी। गोली लगने से रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुअरी हाउस में रखवाया गया है। हेड मोहर्रिर लक्ष्मण यादव ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं इस मामले में हत्या के दूसरे दिन पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए घटनास्थल पर परिजनों के धरने पर बैठ गयी। पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा कल बताया गया था कि मरने से पहले उसके पति ने बयान दिया था और वह बयान रिकार्ड किया गया, जिसे पुलिस ने एफआईआर में नहीं जोड़ा, इस तरह पुलिस की कार्यशैली पर कहीं न कहीं न सवाल उठ रहा है। मृतक की पत्नी ने मांग किया स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयें और पति द्वारा दिये गये बयान के बारे में बतायें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)