आजमगढ़ : छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे सभी विद्युत कार्यालय व कैश काउंटर, बंद मिला तो होगी सख्त कार्रवाई : एक्सईएन हरीश प्रजापति

Youth India Times
By -
0

 


रिपोर्ट : आरपी सिंह
फूलपुर- आज़मगढ़। सरकार द्वारा विद्युत बिल में सौ प्रतिशत सरचार्ज माफी व मूल बिल में 25 प्रतिशत भारी छूट देकर बकाया बिल राजस्व की प्राप्ति के लिए एक दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक विशेष अभियान चला रही जिसके लिए गांव गांव विद्युत अधिकारी कैम्प लगाकर भ्रमण कर ओटीएस करा रहे हैं, एक मुश्त समाधान योजना के तहत भारी छूट का लाभ विद्युत उपभोक्ताओं को मिल रही है ।लगातार इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे माह छुट्टी के दिन विद्युत कैश काउन्टर व विद्युत कार्यालय खुले रहेंगे। इस सम्बंध में विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर के अधिशासी अभियंता फूलपुर हरीश प्रजापति ने आन लाइन मीटिंग के दौरान वितरण खण्ड के समस्त विद्युत उपखण्ड के अवर अभियन्ता, कैशियर, एसएसओ, लॉइन मैन को निर्देशित किया है कि छुट्टी के दिन भी समस्त विद्युत उपकेंद्र कार्यालय कैश काउंटर खुले रहेंगे, मेरे द्वारा निरीक्षण के दौरान किसी विद्युत स्टेशन पर काउन्टर और कार्यालय बन्द पाए गए तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)