आजमगढ़ : जमीनी विवाद में एएनएम के पति की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंचे एसपी

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के जुनेदगंज बाइपास स्थित श्याम हॉस्पिटल के पास शनिवार शाम करीब 7 बजे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगते ही युवक मौके पर गिर पड़ा और हमलावर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान रौनापार थाना क्षेत्र के मारा कर्मनाथ पट्टी गांव निवासी रजनीश उर्फ राजू पांडेय (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है। वह जिला महिला अस्पताल में तैनात एएनएम रंजना पांडेय के पति थे। रजनीश शनिवार शाम अपने गांव से बाइक पर जिला मुख्यालय आ रहे थे। जैसे ही वह जुनेदगंज बाइपास के पास पुलिया पर पहुंचे, पीछे से आई बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी। गोली उनके दाहिने कंधे में लगी। घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रंजना पांडेय अस्पताल पहुंचीं और रोते-बिलखते कुछ लोगों पर जमीनी विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार और सीओ सिटी शुभम तोदी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसपी ने स्वयं घटनास्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि हत्या का कारण जमीनी विवाद हो सकता है। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई टीम गठित कर दी हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)