आरोपियों ने जाते-जाते चार दिन के अंदर गोली मारने की भी दी धमकी
आजमगढ़। विकास खण्ड पल्हना के बीडीओ कार्यालय परिसर में मंगलवार शाम करीब 6 बजे उस समय हंगामा मच गया जब तीन स्थानीय लोगों ने ग्राम विकास अधिकारी श्री अखिलेश यादव के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि माँ-बहन की गालियाँ दीं और तीन-चार दिन में गोली मार देने की खुलेआम धमकी दी। बीडीओ राम सुमिरन यादव द्वारा थाना देवगाँव को लिखे गए पत्र के अनुसार, ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश यादव 3 दिसंबर को अपनी तैनाती वाली ग्राम पंचायतों में एसआईआर का काम निपटाकर शाम 6 बजे बीडीओ कार्यालय में मीटिंग के लिए पहुँचे थे। इसी दौरान ग्राम नरसिंहपुर के निवासी नीरज सिंह पुत्र रमरमा सिंह, दुर्गविजय सिंह पुत्र मंगल सिंह तथा अभयप्रताप सिंह पुत्र दुर्गविजय सिंह तीनों बीडीओ कार्यालय परिसर में पहुँचे और अखिलेश यादव के साथ अभद्रता, मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उनके साथ लाए गए एसआईआर फॉर्म फेंक दिए, सरकारी कागजात फाड़कर इधर-उधर फेंके और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तीन-चार दिन में गोली मार देंगे। घटना से आशंकित ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश यादव ने तुरंत इसकी लिखित शिकायत बीडीओ को दी। बीडीओ राम सुमिरन ने 3 दिसंबर को थाना देवगाँव को पत्र लिखकर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट, गाली-गलौज, सरकारी कार्य में बाधा, आपराधिक धमकी एवं संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया है। बीडीओ ने स्पष्ट लिखा है कि ग्राम विकास अधिकारी अब पल्हना ब्लॉक में काम करने में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और भविष्य में कोई अप्रिय घटना हुई तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आरोपियों की होगी। थाना देवगाँव पुलिस ने बीडीओ के पत्र के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस तरह की गुंडागर्दी की घटना ने जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
