अण्डर -17 राष्ट्रीय स्कूली फुटबाल प्रतियोगिता मेें भाग लेने हेतु मऊ जनपद के दो खिलाड़ी अण्डमान निकेावार के लिए हुए रवाना

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिला क्रीड़ाधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया कि अण्डमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में दिनांक 28 दिसम्बर, 2023 से दिनांक 05 जनवरी, 2024 तक आयोजित होने वाली अण्डर -17 राष्ट्रीय स्कूली फुटबाल प्रतियोगिता मेें मऊ जनपद के दो खिलाड़ी आयुष राजभर एवं मो0 नदीम उत्तर प्रदेश की फुटबाल टीम की ओर से चयनित होकर प्रतिभाग करने हेतु आज वाराणसी से रवाना हो गये हैैं। दोनों ही खिलाड़ी स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में जिला क्रीड़ाधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल केे अधीन प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं। वर्तमान में इनमें से एक खिलाड़ी मो0 नदीम फुटबाल छात्रावास, अयोध्या में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है एवं आयुश स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। दोनों खिलाडियों के चयन होने पर जिला ओलम्कि संघ के सचिव आनन्द सिंह, हाजी मुनौवर, सचिव जिला फुटबाल संघ मऊ, ओमेन्द्र सिंह अध्यक्ष जिला हॉंकी, मऊ, संजय सिंह सचिव जिला हॉंकी मऊ एवं सभी खेल संघोें केे पदाधिकारी तथा स्टेडियम केे सभी खेलों के प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)