डीएवी कैंपस में कुलसचिव कार्यालय के सामने छात्रों ने किया प्रदर्शन
आजमगढ़। डीएवी पीजी कालेज स्थित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय के सामने गुरूवार को दर्जनों छात्रों ने आयोजित सेमेस्टर परीक्षा के प्रश्नपत्रों के वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस संबंध में छात्रों ने जिलाधिकारी को प्रार्थन पत्र देकर विश्व विद्यालय प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उनका आरोप है कि महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्व विद्यालय आजमगढ़ द्वारा समेस्टर परीक्ष कराई जा रही है। कम्प्यूटर साइंस फर्स्ट समेस्टर की परीक्षा बिना किसी सूचना के परीक्षा निर्धारित तिथि के एक दिन पहले करा दी गई। वहीं 21 दिसम्बर को बीए फिफ्थ सेमेस्टर इतिहास का परीक्षा था लेकिन परीक्षा को बिना किसी मौखिक और लिखित सूचना के परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आरोप है कि विश्व विद्यालय में जिस बाक्स में प्रश्नपत्र होता है उस बाक्स में प्रश्नपत्र नहीं है। जबकि इस मामले के बारे मेें विश्व विद्यालय प्रशासन कोई जानकारी है। अब सवाल उठाता है कि प्रश्नपत्र कहां गया। छात्र नेता अभिनव यादव का कहना है कि सेमेस्टर परीक्षा में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। परीक्षा को एक दिन पहले ही करा लिया जा रहा है जबकि टाइम टेबल में निर्धारित समय कुछ और है। आज इतिहास के पेपर में ढाई घंटे बैठाने के बाद कहा गया कि आज का पेपर रद्द किया जा रहा है। जिससे को लेकर छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कुलसचिव के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रशासन द्वारा 6 जनवरी को छूटे हुए प्रश्नपत्रों को कराने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर दिवाकर मौर्या, मिन्टू यादव, विक्रम सिंह, शुभम यादव, अमन यादव, नामित, अमन, नरेश चौहान, खुशी गुप्ता, अभियन यादव, प्रीति यादव, आकाश यादव, आदर्श यादव शामिल रहे।
इस संबंध में कुलसचिव का कहना है कि बीए पंचम सेमेस्टर के इतिहास द्वितीय प्रश्नपत्र जिसकी परीक्षा 21 दिसम्बर को प्रथम पाली में आयोजित होना था, यह परीक्षा अब 6 जनवरी को अपराहन द्वितीय पाली में आयोजित की जाएगी। जबकि स्नातक प्रथम सेमेस्टर के माइनर विषय की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। जिन छात्रों का माइनर प्रश्नपत्र किन्ही कारणों से छूट गया है ऐसे छात्रों की परीक्षा 6 जनवरी को द्वितीय पाली में संपन्न कराई जाएगी।