जिलाधिकारी ने अस्थाई रैन बसेरों का किया आकस्मिक निरीक्षण

Youth India Times
By -
0
जरूरतमंद लोगों के बीच किया कंबल वितरण
ठंड से बचाव हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। बुधवार देर रात जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जनपद मुख्यालय स्थित रोडवेज परिसर में बनाए गए अस्थाई रैन बसेरे का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां पर ठंड से बचाव हेतु समस्त सुविधाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने रोडवेज परिसर, रेलवे स्टेशन परिसर सहित जनपद मुख्यालय स्थित अन्य प्रमुख स्थलों पर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण भी किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत रैन बसेरों में पर्याप्त मात्रा में लोगों के ठहरने एवं ठंड से बचाव हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यालय स्थित प्रमुख स्थलों पर देर रात भ्रमण करते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करने एवं आवश्यक होने पर रैन बसेरों में व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में के प्रमुख स्थलों पर अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत नियमित अलाव जलाने की व्यवस्था करने तथा ठंड से बचाव के अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए,जिससे ठंड के कारण जनपद में किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर,मुख्य राजस्व अधिकारी श्री सुशील लाल श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, सीओ सिटी राजेश सिंह,उप जिलाधिकारी सदर आनंद कनौजिया,अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, तहसीलदार सदर उमेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)