आजमगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा

Youth India Times
By -
0
शादी में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के आठ लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
आजमगढ़। बरदह कस्बा स्थित यूनियन बैंक के पास अज्ञात वाहन से धक्का लगने के बाद अनियंत्रित हुई आटो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में आटो सवार एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए। सभी किसी वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए आटो से लालगंज के गोला बाजार जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी बरदह ले जाया गया। जहां से सभी को जौनपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
जौनपुर जिले के शहर कोतवाली अंतर्गत परमानथपुर निवासी एक परिवार के आठ लोग शुक्रवार की सुबह आटो पर सवार हो कर लालगंज के गोलाबाजार रिश्तेदारी में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। अभी वे बरदह कस्बा स्थित यूनियन बैंक के पास ही पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने पीछे से आटो में टक्कर मार दिया। जिससे आटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्करा गई। इस हादसे में आटो चालक प्रदीप 45 के अलावा लल्लू सोनकर 80, राखी सनेकर 40, आयुष्मान सोनकर 15, साक्षी सोनकर 20, सुशील सोनकर 45 शामिल है। दो घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उनका नाम पता नहीं चल सका है। सभी को आनन-फानन में इलाक के लिए सीएचसी बरदह लाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत की गंभीर देखते हुए जौनुपर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सभी आठ घायलों में तीन हालत अत्यंत गंभीर बतायी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)