आजमगढ़: जिला पंचायत की बैठक में जमकर हुआ हंगामा

Youth India Times
By -
0
धरने पर बैठे सदस्य, मनाने पहुंचे जिपं अध्यक्ष की नहीं सुनी बात
आजमगढ़। जिला पंचायत बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक हंगामेदार रही। जर्जर मार्गों का निर्माण कराए जाने का सदस्य मुद्दा उठाते रहे। इसी बीच एक सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष पर सदन में अपनी बात न रखने देने का आरोप लगाते हुए बाहर गेट पर धरने पर बैठ गए। अध्यक्ष विजय यादव सदस्य को मनाने गेट पर पहुंचे लेकिन वह नहीं माने। बाद में अन्य सदस्यों के आने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।
नेहरू हाल के सभागार में बुधवार को जिला पंचायत बोर्ड की सामान्य बैठक चल रही थी। इसमें जिले के सभी सदस्य जर्जर सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, सिंचाई आदि मुद्दे बारी- बारी से उठा रहे थे। इसी बीच फूलपुर के मुडियार वार्ड नंबर 37 से जिला पंचायत सदस्य अमरनाथ यादव ने यह आरोप लगाते हुए बाहर गेट पर आकर धरने पर बैठ गए कि उनको सदन में अपनी बात रखने से अध्यक्ष ने मना कर दिया। कुछ देर बाद उनके समर्थन में जिपं सदस्य पप्पू यादव और अन्य सदस्य भी बैठने लगे। अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कुछ देर बाद स्वयं जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव बैठक छोड़कर धरने पर बैठे सदस्यों को मनाने पहुंचे। लेकिन वह नहीं माने, जिसके कारण वह बैठक में लौट आए। इस बीच धरने पर बैठे सदस्यों और जिला पंचायत सदस्य आशीर्वाद यादव के बीच जमकर तू- तू मैं-मैं हुई। धरनारत सदस्य अपर मुख्य अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। जिला पंचायत के गेट पर भारी भीड़ जमा हो गई। करीब एक घंटे बाद कुछ अन्य सदस्य बाहर आए और किसी प्रकार से धरने पर बैठे सदस्यों को मनाकर बैठक में वापस ले गए। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी विद्याशंकर पांडेय, अधिशासी अभियंता जल निगम हेमंत सिंह, सीएमओ इंद्रनारायण तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)