आजमगढ़: एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में लगी आग

Youth India Times
By -
0
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर गांधी तिराहा के पास स्थित एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में रविवार की सुबह आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया।
रविवार की भोर में राहगीरों ने बैंक से धुआ निकलते देखा। मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गये। आग की सूचना पर बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बैंक अधिकारी ताला खोल कर किसी तरह से अंदर घुसे तो पूरा बैंक परिसर धुएं से भरा हुआ था। बैंक के अंदर फर्नीचर जल रहे थे। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक काफी हद तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। फायर ब्रिगेड के जवान भी मौके पर पहुंच गए। धुएं को स्मोक एक्जास्टर के जरिए बाहर निकाला गया। आग बैंक के अंदर उपभोक्ताओं के बैठने वाले इलाके में लगी थी। गनीमत यह रही कि बैंक के कैश काउंटर तक आग नहीं पहुंच पाई थी। अग्निशमन अधिकारी बनारसी दास ने बताया कि कस्टमर लाबी में आग लगी थी। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। बैंक में कहीं न कहीं लूज वायर होगा उसी से शार्ट सर्किट से आग फैली है। यह जांच का विषय है। अंदर ज्यादा नुकसान नहीं होने पर बैंक अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली हैं। पुलिस आग के कारण भी तलाशने में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)