नुक्कड़ नाटक जागरूकता अभियान का आयोजन

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर। सेवन डेज फाउंडेशन द्वारा भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन के तत्वधान में नुक्कड़ नाटक करने का मुख्य उद्देश्य प्रकृति संरक्षण से होने वाले हमारे जीवन में प्रभाव को समझसना था,ए.के.जांगड़े चीफ मैनेजर मुगलसराय इंस्टालेशन ने लोगो को प्रकृति के नजदीक रहने से बहुत से लाभकारी विषयों को साझा किया।इस बाबत संस्था की संस्थापिका कोमल गुप्ता ने बताया कि हेल्थी लाइफ स्टाइल को अपना कर,पर्यावरण संरक्षण महत्त्व को समझ कर पर्यावरण,जल सभी का संरक्षण कर सकते हैं।इस दौरान भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन के आशीष निगम टीम रिटेल वाराणसी,देव कुमार सिंह मैनेजर ऑपरेशन मुगलसराय,विदित वर्माएवम वी वंडर फाउंडेशन के संस्थापक सेल्स ऑफिसर वाराणसी,एवं वीवंडर फाउंडेशन के संस्थापक गोपाल कुमार,रामकुमार जायसवाल एवं भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन के तत्वधान में सेवेन डेज फाउंडेशन द्वारा नुक्कड़ नाटक जागरूकता अभियान का आयोजन सेवेन डेज फाउंडेशन द्वारा भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन के तत्वधान में नुक्कड़ नाटक करने का मुख्य उद्देश्य प्रकृति संरक्षण से होने वाले हमारे जीवन में प्रभाव को समझसना था,ए.के.जांगड़े चीफ मैनेजर मुगलसराय इंस्टालेशन ने लोगो को प्रकृति के नजदीक रहने से बहुत से लाभकारी विषयों को साझा किया। संस्था की संस्थापिका कोमल गुप्ता ने बताया कि हेल्थी लाइफ स्टाइल को अपना कर पर्यावरण संरक्षण महत्त्व को समझ कर पर्यावरण,जल सभी का संरक्षण कर सकते हैं। इस दौरान भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन के आशीष निगम टीम रिटेल वाराणसी, देव कुमार सिंह मैनेजर ऑपरेशन मुगलसराय, विदित वर्माएवम वी वंडर फाउंडेशन के संस्थापक सेल्स ऑफिसर वाराणसी एवं वीवंडर फाउंडेशन के संस्थापक गोपाल कुमार, केशव जालान, प्रियंका सिंह, रामकुमार जायसवाल की उपस्थिति रही। नुक्कड़ नाटक के कलाकारो में मुख्य रूप से विजय कुमार गुप्ता, रामलाल, अंजू चौहान, सीता, राकेश अग्रवाल अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)