आजमगढ़। जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोकशी, दुष्कर्म व हत्या जैसे अपराधों में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा 5 अपराधियों को 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना मुबारकपुर, निजामबाद, देवगाँव, रानी की सराय तथा जीयनपुर से 01-01 अपराधी जिलाबदर हुए है।
जिलाबदर हुए अपराधियों में असगर पुत्र अलाउद्दीन, सा0 देउली आइमा, थाना मुबारकपुर, मो0 तारिक पुत्र दिलशाद, सा0 फरिहा, थाना निजामाबाद, सुनील कुमार पुत्र मेवालाल रैदास, सा0 नरसिंहपुर, थाना देवगॉव, रोहित यादव पुत्र रामराज उर्फ रामू यादव, सा0 अल्लीपुर, थाना रानी की सराय, साहिल पत्र इसीमदार, सा0 दोर्जी, थाना जीयनपुर, आजमगढ शामिल हैं।